कुशीनगर उत्तर प्रदेश क्राइम

घरेलू विवाद के चलते सबल से वार कर पति ने पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट।

Spread the love

घरेलू विवाद के चलते सबल से वार कर पति ने पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: एक दिल दहला देने वाला मामला कुशीनगर जिले में सामने आया है, जिसमें एक आदमी अपनी ही पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या करके फरार हो गया है। मामले का प्रारंभिक जांच शनिवार को हुई है, और प्राथमिक जानकारी के अनुसार, घरेलू विवाद के चलते इस घटना का अंजाम हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  "बक्से में बंद मिली पत्नी की लाश, पति को अदालत से उम्रकैद की सजा"

 

घटना रामकोला थानाक्षेत्र के फुलवरिया मगरिब गांव में घटी है, जहां पुलिस के अनुसार, इंद्रजीत अली (52) ने अपनी पत्नी जखुरिन निशा (50) और बेटी रुबीना (18) पर संबल से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना शनिवार की सुबह करीब सवा पांच बजे को हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  "चुनाव से पहले SSP का साफ संदेश – नशे का धंधा बंद करो या जेल जाओ"

 

 

एसओ एके सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। आरोपी इंद्रजीत अली घटना के बाद से ही फरार है, और पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैक्टर चालक की हत्या से गांव में दहशत, तीन आरोपी हिरासत में।