उत्तर प्रदेश क्राइम फतेहपुर

 दीवार गिरने से छात्रा की  हूई  मौत।

Spread the love

 दीवार गिरने से छात्रा की  हूई  मौत।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जिले के हुसैनगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना के बाद, थाना क्षेत्र के मिश्रामऊ गांव की छात्रा मंजू (22) की मौत हो गई। मंजू  इंटर पास करने के बाद नौकरी की तैयारी करने के लिए फतेहपुर शहर में कोचिंग पढ़ रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  : ग्राम प्रधान के विजयी जुलूस में बवाल, लाठीचार्ज में कई घायल

 

शुक्रवार को दोपहर के करीब दो बजे, मंजू कोचिंग पढ़ कर घर लौटी थी और बकरियों के चारा लगाने के बाद छप्पर के नीचे आराम कर रही थी। इसी दौरान, बगल में खड़ी कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसके परिणामस्वरूप मंजू दीवार में दब गई। ग्रामीणों ने आवाज सुनी और त्वरित रूप से मौके पर पहुंचकर छात्रा को दीवार से बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौके पर ही मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देवघर में दिल दहला देने वाला हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत

 

पुलिस द्वारा की जा रही जांच में यह आगया है कि दीवार के पीछे से नाला निकला है, जिसमें पानी बहता रहता है, और कच्ची दीवार में सीलन आ जाने से यह दीवार गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट