किशोरी के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया रिपोर्ट दर्ज।
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
15 वर्षीय किशोरी को स्कूल से आते समय पड़ोसी बहलाकर एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। किशोरी ने घर आकर अपने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
15 वर्ष से किशोरी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में परिजनों के साथ रहती है। किशोरी पास के स्कूल में पढ़ने जाती है।
सोमवार को किशोरी घर से स्कूल के लिए निकली थी। आरोप है कि स्कूल से आते समय पड़ोस में रहने वाला 30 वर्षीय एक युवक किशोरी को बहलाकर एक कमरे में ले गया। यहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।