उत्तर प्रदेश जरा हटके लखनऊ

गोमती नदी में समाई कार दो युवक सकुशल निकले एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की मदद से एक युवती समेत दो लोगों की तलाश जारी ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

गोमतीनगर रिवरफ्रंट स्थित कुकरैल नाले के पास मंगलवार रात साढे 9 बजे कार सवार चार लोग व एक कुत्ता नदी में डूब गए। नदी में डूबते ही दो युवक स्थानीय युवकों की मदद से किसी तरह बच कर निकल आए लेकिन एक युवती, युवक व कुत्ता नदी में डूब गए। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस व दमकल कर्मियों ने कुत्ते को मृत अवस्था में निकाला। वहीं एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की मदद से एक युवती समेत दो लोगों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खुशबूदार फसलों को मिलेगा बढ़ावा, सगन्ध पौधा केंद्र को और मजबूत करने के निर्देश

 

 

जेसीपी पीयूष मोर्डिया के मुताबिक एक कार में चार लोग कुत्त के साथ जा रहे थे। तभी पानी के बहाव के चलते गाड़ी फिसल कर नदी में डूब गई। हादसे में नदी में डूबे दो लोगों की तलाश की जा रही है। जेसीपी के मुताबिक नदी से निकले अभिषेक व दुष्यंत ने बताया कि रोजाना कुत्ते को टहालने आते थे लेकिन आज पानी में बहाव तेज होने के कारण कार फिसलने लगी, तो संभाल नहीं पाए, सीधा नदी में डूब गए।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य सेवा में समर्पण की मिसाल बने डॉ. जफर सैफी.

 

 

 

वहां से गुजर रहे पेपर मिल कॉलोनी के कुछ लड़कों ने बचाने का शोर सुना तो उन लोगों ने किसी तरह निकाल लिया लेकिन साथ में मौजूद नेपाल निवासी मीना कुमारी (35) व मिर्जापुर निवासी मुन्नु यादव को नहीं निकाल सके। जेसीपी ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है।