अल्मोड़ा उत्तराखंड जरा हटके

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज अल्मोड़ा के रानीधारा क्षेत्र में चल रहे सीवेज कार्यों का  किया स्थलीय निरीक्षण ।

Spread the love

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज अल्मोड़ा के रानीधारा क्षेत्र में चल रहे सीवेज कार्यों का  किया स्थलीय निरीक्षण ।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

जनता एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायत के चलते जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज अल्मोड़ा के रानीधारा क्षेत्र में चल रहे सीवेज कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कार्यों के दौरान किसी भी आमजन के घर में मिट्टी या पानी न जाने पाए, कार्यों के दौरान इसकी पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा जो प्रस्ताव शासन को भेजा है, उसमे जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  दिनांक 18-04-2025 से 20-04-2025 तक वीकेंड के दौरान यात्रा रूट में पर्यटक वाहनों का दबाव अत्याधिक होने पर निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।*

 

 

इस क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव की समस्या से निजात दिलाने हेतु जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  विदेशों में रोजगार के लिए उत्तराखंड से तैयार होंगे दक्ष युवा – उच्च शिक्षा को मिलेगा नया आयाम"

 

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका भारत त्रिपाठी, तहसीलदार दिलीप सिंह, ईई पीडब्ल्यूडी इंद्रजीत बोस समेत अन्य अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*