रोशनी पाण्डेय – सम्पादक
24 दिसम्बर को होने वाले पी एन जी पी जी महाविद्यालय के छात्र संघ चुनावों में छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आइसा) ने बी एस सी तृतीय बर्ष के छात्र सुमित कुमार को सचिव पद पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है।आइसा नगर सचिव अर्जुन नेगी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज कालेज के छात्र छात्राओं की एक बड़ी मीटिंग में सुमित को सचिव पद पर प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया जिसका आइसा की नगर कार्यकारिणी ने अनुमोदन कर दिया।बैठक को सम्बोधित करते हुए सचिव प्रत्याशी सुमित कुमार ने कहा आइसा छात्र छात्रओं के ज्वलन्त मुद्दों पर लगातार संघर्षरत है,हम छात्र संघ को छात्र संघर्षों के मंच में तब्दील करें के मुख्य नारे के साथ चुनाव लड़ेंगे।
प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती,पुस्तकालय से सभी को नवीनतम प्रकाशित पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करवाना, 6 माह की पढाई के बाद ही सेमेस्टर परीक्षा करवाये जाने,सांयकालीन कक्षाएं संचालित किए जाने,दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले छात्र छात्राओं के लिए किफायती दर पर परिवहन की व्यवस्था,छात्राओं के लिए कॉमन रूम, एक ऐसी लायब्रेरी के नियमित खुलने जिसमें दैनिक अखबार व पत्र पत्रिकाएँ हों की समस्याओं के निराकरण को लेकर हम संघर्ष करेंगे।इसके साथ ही नई शिक्षा नीति के दुष्परिणामों जिसके चलते शिक्षा का निजीकरण तेज होगा को भी मुद्दा बनाया जाएगा।
सुमित कुमार ने महाविद्यालय परिसर में चल रहे सभी पाठ्यक्रमों यथा बी एड,योग ,टूरिज्म कोर्सेज को भी स्ववित्तपोषित व्यवस्था के बजाय सरकारी फीस पर चलाये जाने व इसमें अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भी वोट का अधिकार ढिये जाने की मांग की।आइसा छात्र छात्राओं के आर्धिक सहयोग से इस चुनाव को लड़ेगा,औऱ शराब ,दावतों के बलबूते इन चुनावों को जीतने की हर कोशिश का पुरजोर विरोध करेगा। इस अवसर सर सुमित कुमार, आइसा सचिव अर्जुन सिंह नेगी, आइसा उपाध्यक्ष ज्योति फर्त्याल व मुस्कान, लक्ष्मन सिंह,भाष्कर प्रसाद, मोहम्मद रिहान सिद्दकी, मानसी, अंकित ध्यानी, शुभम कुमार,सीमा, कविता, मीनाक्षी, आरज़ू सैफी, शंकर सिंह, विनोद शेलाकोटी, सचिन आर्य, आदि मौजूद रहे।