खेल देहरादून

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया भ्रमण ।

Spread the love

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया भ्रमण ।

 

रोशनी पाण्डेय प्रधान संपादक

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार की सायं राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण किया। उन्होंने इस अवसर पर उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिऐशन की ओर से आयोजित हो रहे प्रथम उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग के क्रिकेट मैच का भी अवलोकन किया तथा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और मैच देखने आए सभी लोगों का भी अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी: जनजातीय विकास और विज्ञान के लिए प्रतिबद्ध

 

 

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग जैसे प्रतियोगिताओं से हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। आने वाले समय में उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग जैसे प्रतियोगिताओं से हमारे प्रदेश से ऋषभ पंत और आकाश मधवाल जैसे और भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरकर आएंगे जो हमारे देश और प्रदेश का नाम ऊचां करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने कहा: पहाड़ों और मैदानों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई खेलो इण्डिया योजना के माध्यम से हमारे प्रदेश सर्वेक्षेष्ठ प्रदेश बनने में कारगर होगा। मुखयमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में महिलाओं के लिए भी उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का आयोजिन किया जाएगा जिससे हमारी प्रदेश की महिला खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किए प्रमाण पत्र

 

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में हमारा देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है,