क्राइम बाड़मेर राजस्थान

19 लोगों को सांप काटने, क्षेत्र में मचा हड़कंप।

Spread the love

19 लोगों को सांप काटने, क्षेत्र में मचा हड़कंप।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

बाड़मेर जिले के चौहटन हॉस्पिटल में अचानक स्नेक बाइट (सांप काटने) के 19 मरीज भर्ती होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चक्रवर्ती तूफान बिपरजॉय के दौरान हुई तूफानी तेज बारिश के बाद सांप अपने बिलों से बाहर निकलने। जिसके कारण यह घटना हुई,  डॉक्टरों ने बताया कि सभी 19 मरीजों की तत्काल जांच करवाकर इलाज शुरू कर दिया गया है। मरीजों में सामान्य जहर पाया गया और सभी मरीज खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *बहुचर्चित यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मामले का एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा,* *02 करोड़ की रंगदारी की मांग करने वाले आरोपी को नैनीताल पुलिस ने मात्र 12 घण्टे में किया गिरफ्तार*

 

 

बताया जा रहा है कि कोई खेत में काम कर रहा रहा था। तो कोई टहलने निकला था। कोई घर का काम कर रहा था। देर शाम अंधेरा होने के कारण भी सर्प डंस का शिकार हुए. चौहटन के धारासर, चाडार, नवातला जेतमाल नवातला जेतमल, खारिया राठौड़ान, गंगाला, उपरला, सनाऊ, कापराऊ, सादुल की गफन इन गांवों से कुल 19 लोगों को सांप काटने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की त्वरित कार्रवाई, 7.9 लाख के जेवरात और सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

पिछले 3 दिनों से इन इलाकों में भारी बारिश हुई है. संभवतः रविवार को तेज गर्मी और उमस के बाद जहरीले सांप और जीव जंतु अपने बिलों से बाहर आ गए। यही वजह रही कि एक साथ 19 लोगों को लगभग एक ही समय में सांप ने काट लिया. बताया जा रहा है कि तपन और उमस बढ़ने के साथ स्नेक बाइट के केस भी बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार बस की टक्कर से 70 वर्षीय समाचार पत्र विक्रेता की मौत

 

 

चौहटन अस्पताल के प्रभारी डॉ. अशोक पंवार ने बताया कि स्नेक बाइट के दो मरीज पहले भर्ती हुए थे और रविवार रात को एक साथ स्नेक बाइट के 17 मरीज अस्पताल पहुंचे। ट्रीटमेंट के बाद सभी मरीज खतरे से बाहर है, किसी को रेफर नहीं किया गया है।