जरा हटके रामनगर

ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामनगर का एकेडमिक टूर।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ विचारों का निवास होता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का। किसी धारणा को ध्यान में रखकर के ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामनगर ने बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा को- करिकुलर एक्टिविटीज को ध्यान में रखते हुए एक तीन दिवसीय एजुकेशनल टूर का प्लान किया। एजुकेशनल टूर भारतवर्ष की राजधानी दिल्ली के अनेक ऐतिहासिक स्थलों को ध्यान में रखकर के प्लान किया गया ।इस टूर में सभी वर्ग के बच्चों ने खूब उत्साह के साथ प्रतिभा किया।

 

 

तीन दिवसीय इस टूर की शुरुआत दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की समाधि राजघाट से हुई जहां बच्चों ने बापू को नमन किया तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की शिक्षा ली,तत्पश्चात डॉल म्यूजियम में जाकर बच्चों ने अपने आप को अभिभूत पाया। वहां अनेक देशों की गुड़िया ऐसे रखी हुई थी जैसे उनमें प्राण हो वह जीवित दिखाई दे रही थी। डॉल म्यूजियम में अपने भारतवर्ष की अनेक कलाओं को प्रदर्शित किया गया था, बच्चों ने उन सभी का बड़ा आनंद उठाया। शाम को बच्चों ने भारतवर्ष के गौरव इंडिया गेट के दर्शन किए जहां उन्होंने अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस किया।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में नो एंट्री: उत्तराखंड की बसें थमीं, मुसाफिर परेशान, सरकार पर बढ़ा दबाव।

 

 

दूसरे दिन बच्चों ने राष्ट्रीय प्राणी उद्यान “जू” में अनेक पशु पक्षियों के बहुत ही निकट से दर्शन किए बच्चों का सौभाग्य रहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम *लाइफ के प्रोग्राम इंचार्ज डॉक्टर मनोज कुमार जी ने एक ऑडिटोरियम में पर्यावरण को कैसे बचाएं उस पर एक छोटा सा शो दिखाया तत्पश्चात एक निपुण गाइड के मार्गदर्शन में प्राणी उद्यान के अनेक अनेक पशु पक्षियों के बहुत निकट से दर्शन किए ।प्राणी उद्यान में आकर्षण का केंद्र रहा शेर जिसने ना केवल दहाड़ लगाकर हमारे बच्चों का स्वागत किया बल्कि ऐसा लग रहा था जैसे वह हमसे संवाद स्थापित कर रहा हूं।

 

 

भारतीय राष्ट्रीय पशु बाघ ने भी कुछ इसी अंदाज में हम सब का स्वागत किया। शुतुरमुर्ग ने कैटवॉक करके सबका दिल जीत लिया ।अनेक प्रकार की चिड़िया और मगरमच्छ, गैंडा, हिप्पोपोटेमस, लोमड़ी आदि सबने बच्चों को अपनी ओर आकर्षित किया। दूसरे दिन दोपहर बच्चे बंगला साहिब गुरुद्वारे मत्था टेकने गए जहां बच्चों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने आप को अभिभूत पाया

यह भी पढ़ें 👉  "हल्द्वानी में दिव्यांगजनों के लिए जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन"

 

 

शाम को अक्षरधाम मंदिरकी आर्किटेक्चर को लेकर बच्चों ने दांतों तले उंगली* दबा ली। शांत वातावरण स्वस्थ माहौल खूब प्रफुल्लित किया।
तीसरे दिन बच्चों ने बहावी समुदाय से जुड़े हुए लोटस टेंपल में जाकर ध्यान लगाकर प्रभु से जुड़ने का प्रयास किया।

 

 

इस टूर में बच्चों ने खूब आनंद उठाया। तीन दिन दो रात कैसे बीत गई पता ही नहीं चला। आनंद मय वातावरण का ऐसा आलम था कि वहां से बच्चों का लौटने के लिए मन ही नहीं कर रहा था।

 

 

टूर के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधक श्रीमान एस पी एस रावत जी ने प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी एवं अध्यापक गणों को बधाई दी। बच्चों के इस मार्गदर्शन के लिए उन्होंने विद्यालय स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की ,बच्चों के अनुशासन में रहकर कुछ सीखने की प्रवृत्ति की भी उन्होंने खूब प्रशंसा की। आगामी भविष्य में भी इसी प्रकार के टूर का प्रयोजन होता रहेगा ऐसा उन्होंने बच्चों से वायदा किया।

यह भी पढ़ें 👉  "दिल्ली में प्रदूषण प्रतिबंध के बावजूद यात्रियों को राहत, मुख्य सचिव ने रोडवेज बसों के संचालन पर दिए निर्देश"

 

 

श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी प्रिंसिपल ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बच्चों के इस टूर के प्रायोजन के उद्देश्य को बताते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में कुछ सीखने की ललक पैदा करते हैं जो उनके जीवन में आगे चलकर बड़ा काम आते हैं। पढ़ाई के साथ साथ एक्स्ट्रा को करिकुलर एक्टिविटी आज हमारे करिकुलम का एसेंशियल पार्ट है इसी को ध्यान में रखते हुए इस टूर का आयोजन किया गया। अंत में उन्होंने विद्यालय के स्टाफ गण एवं बच्चों को खूब शुभकामनाएं प्रेषित की।