उत्तर प्रदेश क्राइम

प्रेमिका के संग प्रेमी ने चाकू से गोदकर चाचा को उतारा मौत के घाट सूचना पर पहुंची पुलिस ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

कानपुर में बिधनू के दीनदयालपुरम में शनिवार रात युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर घर में अकेले रहने वाले चाचा को चाकू से गोदकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों रात ढाई बजे भाग गए। सुबह मीटर रीडिंग लेने पहुंचे युवक ने गेट खुला देखा तब घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।शरीर पर लगभग एक दर्जन घाव मिले हैं। दीनदायालपुरम स्थित केडीए कॉलोनी में रहने वाले सुनील वर्मा (55) दादानगर स्थित प्लास्टिक फैक्टरी में काम करते थे। उनकी कोई औलाद नहीं थी। पत्नी विमला की कोरोना काल में मौत होने के बाद से अकेले रहते थे। ये मूल रूप से हरदोई के निवासी थे और लगभग 35 साल पहले यहां आ गए थे। रविवार सुबह करीब सात बजे मोहल्ले में ही रहने वाला बिजली के मीटर की रीडिंग लेने वाला कर्मचारी उनके घर पहुंचा तो उसने दरवाजा खुला देख।

यह भी पढ़ें 👉  22 साल बाद पाटकोट में फिर से शुरू हुआ सिंचाई नहर निर्माण, कृषि भूमि को मिलेगा नया रंग

 

आवाज देने पर कोई जवाब न मिलने पर अंदर चला गया, जहां सुनील वर्मा का खून से लथपथ शव देखकर वह चीख कर बाहर भागा। हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि रात को सुनील का बर्रा निवासी फैक्टरीकर्मी 19 वर्षीय भतीजा कृष्ण पुत्र स्व. अनिल शनिवार रात अपनी प्रेमिका के साथ उनके घर आया था। रात करीब ढाई बजे लोगों ने कृष्णा व उसकी प्रेमिका को घर से बाहर जाते देखा था। पुलिस के अनुसार सुनील के शरीर पर करीब एक दर्जन घाव मिले हैं। इससे उसकी चाकू से गोदकर हत्या किए जाने की आशंका है। हालांकि, पुलिस को घटना स्थल पर आलाकत्ल बरामद नहीं हुआ है। मामले में सुनील के भाई बिधनू के सैनिक चौराहा निवासी अरविंद की तहरीर पर पुलिस ने कृष्णा व उसकी प्रेमिका के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार दोनों की गिरफ्तारी के बाद हत्या की वजह पता चल सकेगी।लोगों ने पुलिस को बताया कि कृष्णा अपनी प्रेमिका के साथ सुनील के फैक्टरी से घर पहुंचने से पहले ही पहुंच गया था। वह घर के बाहर बनी सीमेंटेड बेंच पर बैठा उनका इंतजार करता रहा। रात करीब 10 बजे जब सुनील घर पहुंचे तो दोनों ने उनके पैर छुए। इसके बाद तीनों अंदर चले गए। करीब आधे घंटे बाद सुनील बाहर आए और पड़ोसी से बात की। इस दौरान उन्होंने भतीजे के युवती को भगा लाने का जिक्र करते हुए नाराजगी भी जताई। इसके बाद वह अंदर चले गए और सुबह उनकी हत्या की जानकारी हुई।
ऐसे में पुलिस को आशंका है कि किसी बात को लेकर सुनील का कृष्णा से विवाद हुआ होगा, जिसके बाद कृष्णा ने प्रेमिका संग मिलकर सुनील की हत्या कर दी।फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से एक दुपट्टा, खून से सनी टी-शर्ट व लेडीज चप्पलें मिली हैं। आशंका है कि हत्या के बाद हड़बड़ाहट में हत्यारोपी अपने कपड़े घटना स्थल पर ही छोड़ गए। पुलिस को दोनों के मुरादाबाद या दिल्ली भागने की जानकारी मिली है। इस पर दो टीमों को दोनों जगहों पर रवाना किया गया है।