उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में वन सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, खैर लकड़ी के 9 गिल्टे बरामद

Spread the love

 

तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में वन सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, खैर लकड़ी के 9 गिल्टे बरामद

 

 

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर व उप प्रभागीय वनाधिकारी महोदया रामनगर , के निर्देशन में तथा वन क्षेत्राधिकारी वन सुरक्षा के नेतृत्व में आज दिनांक 20,01,2026 की रात्रि वन सुरक्षा बल टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर (जुडका)छानबीन के दौरान खैर प्रकाष्ठ के 09 गिल्टे बरामद किए वन सुरक्षा बल टीम मुजरिमों को पकड़ने के लिए(मौके पर) गन्ने के खेत में घात लगाकर बैठ गए लगभग 1:00 बजे के आसपास 03 बाइक गिल्टो को उठाने के लिए वहां पर आइ उनको पकड़ने के लिए टीम उनकी तरफ भागी मुजरिम बाइको को मोके पर छोड़कर भागने लगे जिसमें से अंधेरा व खेतों का फायदा उठाकर दो मुजरिम भाग गए जिसमें से एक को टीम द्वारा पकड़ लिया टीम द्वारा तुरंत इसकी सूचना उप प्रभागीय वनाधिकारी महोदया रामनगर को दी गई

यह भी पढ़ें 👉  नकल माफियाओं पर सख्ती, 26 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी: मुख्यमंत्री

 

 

 

उनके द्वारा वन क्षेत्राधिकारी रामनगर व सुरक्षा बल की दूसरी टीम को मौके पर भेजा गया समस्त प्रकाष्ठ व बाइकों को वन अभिरक्षा में लेकर राजकीय वाहन में लोड कर कार्यशाला वर्कशॉप रामनगर में सुरक्षित रखा गया है
टीम में – अशोक कुमार टम्टा वन क्षेत्राधिकारी वन सुरक्षा बल,
अजय कुमार वन आरक्षी,
मनमोहन सिंह वन आरक्षी,
गंगा सिंह वन आरक्षी,
अमीर खान चालक