SSP मंजुनाथ टी.सी. की पहल: पुलिस–प्रेस सद्भावना क्रिकेट मैच में पुलिस एकादश की 39 रनों से जीत
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
*SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 की पहल पर आपसी सद्भाव सहयोग एवं मैत्री भाव बढ़ाने हेतु पुलिस तथा प्रेस एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन,*
*आम्रपाली क्रिकेट मैदान में खेले गए मुकाबले में पुलिस एकादश ने प्रेस एकादश को 39 रनों से हराया,*
*नैनीताल पुलिस कप्तान ने खेली कप्तानी पारी, शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद एक छोर संभालते हुए बनाए शानदार 45 रन ,*
*बोले SSP हार जीत मायने नहीं, खेल से आपसी संबंध हुए मजबूत,*
*SSP NAINITAL डॉ० मंजुनाथ टी.सी.* की पहल पर म पुलिस एवं पत्रकारों के बीच आपसी सद्भाव, सहयोग एवं मैत्री भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिनांक 18.01.2026 को पुलिस तथा प्रेस 11 के बीच आम्रपाली क्रिकेट मैदान में एक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
*पुलिस एकादश का नेतृत्व SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 तथा पत्रकार 11 का नेतृत्व संतोष जोशी ने किया।*
पुलिस एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, पुलिस की तरफ से थानाध्यक्ष मुखानी श्री सुशील जोशी तथा SOG प्रभारी श्री राजेश जोशी द्वारा पारी की शुरुआत की गई, *शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा कप्तानी पारी खेलते हुए एक छोर संभाले रखा, उनके द्वारा 45 रनों की शानदार पारी खेली गई।* उनके सान्निध्य में अन्य बल्लेबाजों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए *निर्धारित 20 ओवर में 163 रनों का लक्ष्य दिया।* प्रेस एकादश की तरफ से *हर्ष तथा नवनीत सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होने 02 –02 विकेट अपने नाम किए।*
लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेस एकादश की तरफ से पंकज पांडे और नवनीत बिष्ट ने पारी की शुरुआत की, *पुलिस एकादश की कसी हुई गेंदबाजी के सामने प्रेस एकादश नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोती रही।* कड़े मुकाबले में संघर्ष करते हुए प्रेस एकादश 123 रन ही बना सकी, और 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा। प्रेस एकादश की तरफ से नवनीत बिष्ट ने सर्वाधिक 23 रनों की पारी खेली, लेकिन संघर्ष के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
पुलिस एकादश की तरफ से योगेश ने 03 तथा क्षेत्राधिकारी नैनीताल श्री रविकांत सेमवाल जी ने 02 विकेट अपने नाम किए। *पुलिस एकादश ने 39 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।*
दोनों टीमों द्वारा खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया, तथा आपसी सद्भाव तथा सहयोग की भावना और विश्वास को और सुदृढ़ करते हुए आपसी संबंधों को और मजबूत किया गया।
*सिटी मजिस्ट्रेट श्री गोपाल सिंह चौहान जी* ने भी दर्शक दीर्घा की शोभा बढ़ाई, *एसएसपी डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार जीत खेल के दो पहलू है, जो हमारे लिए ज्यादा मायने नहीं रखते, इस खेल से हमारे आपसी संबंध और विश्वास और अधिक मजबूत हुए है। भविष्य में भी इस प्रकार के प्रतियोगिताएं होती रहेंगी।
*पुलिस एकादश*
एसएसपी डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 (C /WC), एसपी डॉ0 जगदीश चंद्रा (VC), एसपी श्री मनोज कत्याल, सीओ सिटी श्री अमित कुमार, सीओ रामनगर श्री सुमित पांडे, सीओ नैनीताल श्री रविकांत सेमवाल, निरीक्षक श्री विजय मेहता, थानाध्यक्ष मुखानी श्री सुशील जोशी, SOG प्रभारी श्री राजेश जोशी, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री जगदीप नेगी, का0 सुनील टम्टा, का0 योगेश गोस्वामी,
*प्रेस एकादश*
श्री संतोष जोशी (C), श्री रघुवेंद्र शुक्ला, श्री कमल जगाती, श्री नवनीत बिष्ट, श्री जीवन राज, श्री अंकित शाह, श्री गोपाल, श्री हर्ष रावत, श्री पवन कुंवर, श्री योगेश शर्मा, श्री प्रमोद डालाकोटी, श्री चंद्र प्रकाश
*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*






