“नशे पर करारा प्रहार—एसओटीएफ के समन्वय से स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, मां-बेटा गिरफ्तार”
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
कल देर शाम दिनांक : 15 जनवरी 2026 को
*कुमाऊँ पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*“कुमाऊँ पुलिस का नशे पर प्रहार—एसओटीएफ के समन्वय से स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, मां-बेटा गिरफ्तार।”
61.51 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद, मां-बेटा गिरफ्तार*
*एस०ओ०टी०एफ० कुमाऊँ परिक्षेत्र का सराहनीय योगदान*
*“ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान को गति*
मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के विज़न को साकार करने की दिशा में आई0जी0 कुमाऊँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में कुमायूँ पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को कुमाऊँ परिक्षेत्र की एस०ओ०टी०एफ० टीम द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध एक और निर्णायक एवं कठोर कार्रवाई करते हुए तस्करों पर कड़ा प्रहार किया गया।
*संयुक्त् टीम की कार्यवाही*
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कोतवाली सितारगंज पुलिस एवं एस०ओ०टी०एफ० (Special Operations Task Force) कुमाऊँ परिक्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 61.51 ग्राम स्मैक बरामद कर दो अभियुक्तों (मां-बेटे) को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 15.01.2026 को चौकी शक्तिफार्म पुलिस एवं एस०ओ०टी०एफ० कुमाऊँ की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पिपलिया, शक्तिफार्म क्षेत्र में पतारसी-सुरागरसी एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाही की गई। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे व्यक्तियों में से एक महिला एवं एक पुरुष को मौके पर पकड़ लिया गया।
*बरामदगी का विवरण*
01- अभियुक्ता परमजीत कौर के कब्जे से 22.66 ग्राम स्मैक अभियुक्त सोनू सिंह के कब्जे से 38.85 ग्राम स्मैक
02- अभियुक्त सोनू सिंह के कब्जे से 38.85 ग्राम स्मैक
*गिरफ्तार अभियुक्त*
01-परमजीत कौर पत्नी दर्शन सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पिपलिया, शक्तिफार्म कोत० सितारगंज जनपद ऊधमसिंहनगर
02- सोनू सिंह पुत्र दर्शन सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पिपलिया, शक्तिफार्म कोल सितारगंज जनपद अधमसिंहनगर
आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली सितारगंज में 08/21 NDPS Act, 1985 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
*संयुक्त टीम का विवरण*
SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र
टीम प्रभारी सहित ऑपरेशन यूनिट
कोतवाली सितारगंज पुलिस
01-उपनिरीक्षक प्रकाश भट्ट प्रभारी चौकी शक्तिफार्म
02- अ०3०नि० सुरेन्द्र सिंह,
03-कान्स 0 194 भवान सिंह,
इस सफल कार्यवाही में एस०ओ०टी०एफ० कुमाऊँ परिक्षेत्र की टीम का विशेष योगदान रहा, जिनके समन्वय, सतर्कता एवं पेशेवर कार्रवाई से नशा तस्करी के विरुद्ध यह बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
*पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊँ परिक्षेत्र का सख़्त संदेश*
“कुमाऊँ परिक्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई गई है। नशा कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस एवं एस०ओ०टी०एफ० की संयुक्त टीमें निरंतर सघन अभियान चला रही हैं। जो भी व्यक्ति नशे के इस अवैध धंधे में संलिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कुमाऊँ पुलिस युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में सहन नहीं करेगी।”
कुमाऊँ पुलिस नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आगे भी इसी प्रकार कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रखेगी।
*कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक,कुमाऊं परिक्षेत्र।*






