उत्तराखंड जरा हटके

शीतकालीन यात्रा चरम पर, पांडुकेश्वर में भगवान उद्धव और कुबेर जी की हो रही विशेष पूजा

Spread the love

शीतकालीन यात्रा चरम पर, पांडुकेश्वर में भगवान उद्धव और कुबेर जी की हो रही विशेष पूजा

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

चमोली जनपद में शीतकालीन यात्रा इन दिनों अपने चरम पर है। शीतकाल के दौरान भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना मुख्य रूप से पांडुकेश्वर गांव में स्थित भगवान कुबेर एवं भगवान उद्धव के मंदिरों में की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  फेसबुक लाइव में आरोप, गौलापार होटल में किसान की आत्महत्या से हड़कंप।

यहां प्रतिदिन प्रातः 4:00 बजे विधि-विधान के साथ विशेष आरती एवं पूजा-अनुष्ठान संपन्न कराया जा रहा है। शीतकालीन यात्रा के चलते भगवान कुबेर और भगवान उद्धव के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री यहां पहुंचकर दिव्य दर्शन प्राप्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *ज्योति अधिकारी को भारी धनराशि, उपबन्धों व कड़ी शर्तो पर मिली जमानत, एक गलती और फिर जेल* *जनाक्रोश अभी भी बरकरार, शिकंजा और कस सकता है जमानत के बाद भी संकट है बरकरार, अन्य जनपद भी बन सकती है मुसीबत*

दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान उद्धव जी और भगवान कुबेर जी के दर्शन से उन्हें आत्मिक शांति की अनुभूति हो रही है। साथ ही पांडुकेश्वर की आध्यात्मिक वातावरण में पहुंचकर वे स्वयं को बेहद प्रसन्न और सकारात्मक महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ की नारी अस्मिता और देवसंस्कृति पर बयान से बवाल, पुलिस को दी गई तहरीर, मुकदमा दर्ज।

शीतकालीन यात्रा के माध्यम से श्रद्धालु कठिन मौसम के बावजूद अपनी आस्था को जीवंत रखते हुए देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक परंपराओं से जुड़ रहे हैं।