उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

आईजी कुमाऊँ एवं स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड के निर्देश पर अवैध क्लीनिकों पर बड़ी कार्रवाई*

Spread the love

 

*आईजी कुमाऊँ एवं स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड के निर्देश पर अवैध क्लीनिकों पर बड़ी कार्रवाई*

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

आईजी कुमाऊँ रेंज एवं स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड से प्राप्त आदेशों के क्रम में औषधि नियंत्रक विभाग की टीम एवं SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र तथा पुलभट्टा पुलिस ऊधमसिंहनगर द्वारा दिनांक 17-12-2025 की देर सांय थाना पुलभट्टा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दोपहरिया में संचालित अवैध क्लीनिकों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

*पहली कार्रवाई:*
निरीक्षण के दौरान ग्राम दोपहरिया स्थित एक अवैध क्लिनिक (नियर साईं ब्यूटी पार्लर) से मौके पर

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर सीएम धामी का फोकस

960 कैप्सूल SPASMO (Dicyclomine HCL, Tramadol HCL & Acetaminophen Capsule)
*7700 टैबलेट CALMPIK (Alprazolam)बरामद की गईं।
क्लिनिक के स्वामी से बार-बार पूछे जाने पर भी औषधियों के क्रय-विक्रय से संबंधित कोई वैध अभिलेख अथवा बिल प्रस्तुत नहीं किए गए। उक्त क्लिनिक का स्वामी हर प्रसाद पुत्र श्री मोहन लाल है। इस संबंध में क्लिनिक स्वामी के विरुद्ध NDPS Act 1985 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है ।

*दूसरी कार्रवाई:*
उसी क्षेत्र में एक अन्य अवैध क्लिनिक के निरीक्षण के दौरान मौके पर
3552 कैप्सूल SPASMO (Dicyclomine HCL, Tramadol HCL & Acetaminophen Capsule) — जिन पर बैच नंबर एवं मैन्युफैक्चरिंग तिथि अपठित पाई गई, जिसे काले रंग के मार्कर पेन से मिटाया गया था,
*580 टैबलेट CALMPIK (Alprazolam)बरामद की गईं।
इस क्लिनिक के स्वामी से भी औषधियों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज अथवा बिल प्रस्तुत नहीं किए गए। उक्त क्लिनिक का स्वामी पूरन लाल पुत्र टीका राम है, जिसके विरुद्ध भी NDPS Act 1985 के अंतर्गत से कार्यवाही की गयी है ।
*कुल बरामदगी (दोनों कार्रवाइयों में)*
कुल कैप्सूल: 4512 कैप्सूल
(SPASMO – Dicyclomine HCL, Tramadol HCL & Acetaminophen)
कुल टैबलेट: 8280 टैबलेट
(CALMPIK – Alprazolam)

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी निभा रही पुलिस टीम पर हमला, SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर 4 आरोपी गिरफ्तार

उक्त संयुक्त कार्रवाई में
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री नीरज कुमार,
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल सुश्री मीनाक्षी बिष्ट,
औषधि निरीक्षक निधि शर्मा (ऊधमसिंहनगर),
औषधि निरीक्षक पूजा जोशी (अल्मोड़ा),
औषधि निरीक्षक पूजा रानी (बागेश्वर),
औषधि निरीक्षक हर्षिता (चंपावत)
SOTF टीम के अधिकारी एवं कर्मचारी
तथा पुलभट्टा पुलिस टीम उपस्थित रही ।