उत्तराखंड जरा हटके हरिद्वार

दक्षेश्वर महादेव से कुंभ तैयारी का शुभारंभ, सीएम धामी ने लिया संतों का आशीर्वाद

Spread the love

दक्षेश्वर महादेव से कुंभ तैयारी का शुभारंभ, सीएम धामी ने लिया संतों का आशीर्वाद

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हरिद्वार। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने दुग्धाभिषेक कर प्रदेश की प्रगति, खुशहाली और वर्ष 2027 में प्रस्तावित कुंभ मेले के दिव्य एवं भव्य आयोजन की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न अखाड़ों के पदाधिकारियों एवं साधु-संतों से भेंट कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  971 युद्ध के वीरों को सम्मान, मुख्यमंत्री धामी ने शहीद स्मारक पर अर्पित किया पुष्पचक्र

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ मेला प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। देश-दुनिया में कुंभ मेला और कुंभ नगरी हरिद्वार का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। राज्य सरकार कुंभ मेले को दिव्य, भव्य और सुरक्षित रूप से आयोजित करने के लिए ठोस योजनाओं पर कार्य कर रही है। कुंभ मेला क्षेत्र के विस्तार के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु यहां से एक बेहतर अनुभव लेकर लौटें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी का विकास फोकस: हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून में सीवरेज कार्यों को हरी झंडी

मुख्यमंत्री ने साधु-संतों द्वारा प्रदेश सरकार को मिल रहे निरंतर आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करते हुए कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए संत समाज और स्थानीय नागरिकों से सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया।

इस अवसर पर श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने मुख्यमंत्री द्वारा संस्कृति संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दिव्य एवं भव्य कुंभ आयोजन के लिए संत समाज राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग देगा। अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत राजेंद्र दास सहित विभिन्न अखाड़ों के संत-महंत इस अवसर पर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  वात्सल्य योजना के तहत ₹3.09 करोड़ डीबीटी, मंत्री रेखा आर्या ने लाभार्थियों के खातों में किया ट्रांसफर

इसके पश्चात मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की।

कार्यक्रम में विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।