उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी की सख्त हिदायत—कानून से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी कोई ढिलाई*

Spread the love

SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी की सख्त हिदायत—कानून से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी कोई ढिलाई*

 

 

 

*रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON*

*SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी की सख्त हिदायत—कानून से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी कोई ढिलाई*

*121 लोगों पर उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार*

*ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान—दंगा भड़काने का इरादा हुआ तो सीधे जाएंगे सलाखों के पीछे*
*सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र—“भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर होगी कड़ाई से कार्यवाही*

यह भी पढ़ें 👉  *दिनदहाड़े धोखा, रात तक इंसाफ़ — तेज तर्रार SSP डॉ० मंजूनाथ टी०सी० की तेज़ कार्यवाही से बक्सा चोर सलाखों के पीछे* *SSP मंजूनाथ टी०सी० के रहते अन्याय नहीं चलेगा, बुज़ुर्गों के साथ, अपराधियों के ख़िलाफ़* *दो टूक संदेश किराएदारों का सत्यापन है जरूरी*

*शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर जीरो टॉलरेंस—चिन्हीकरण जारी, एक्शन लगातार*

*दिनांक 02.12.2025* को रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में निर्णय हेतु तिथि नियत है, निर्णय के उपरांत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए *SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टीसी* के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था के साथ ही ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

इसी क्रम में आज *दिनांक 01.12.2025* को एसपी नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा व एसपी हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा व्यापक चैकिंग अभियान चलाकर *121 उपद्रवी लोगों के विरुद्ध 126/135 BNS के तहत निरोधात्मक कार्यवाही,* तथा *21 लोगों को* जिसमें से अधिकांश द्वारा बनभूलपुरा हिंसा प्रकरण में भी *थाने में आगजनी तथा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था,* इनके द्वारा वर्तमान में भी *लोगों को एकत्र कर दंगा भड़काने का प्रयत्न करने* की प्रबल संभावना के दृष्टिगत चिन्हीकरण कर *धारा 170 BNSS के तहत हिरासत में लिया गया है।*

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने किया स्किल हब सहसपुर का निरीक्षण, एक माह में पूर्ण क्षमता उपयोग के निर्देश

*शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर जारी रहेगी कार्यवाही,*

 

 

 

*SSP NAINITAL* ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा, पूर्व में दंगे में शामिल, लोगों को भड़काने वाले तथा आदतन उपद्रवियों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध पुलिस कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  “नशे पर करारा प्रहार—एसओटीएफ के समन्वय से स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, मां-बेटा गिरफ्तार”

*सोशल मीडिया में भी पुलिस की पैनी नजर*

*नैनीताल पुलिस* हर मोर्चे पर तैयार है, फील्ड के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र बनाए हुए है। किसी भी प्रकार से *भ्रामक सूचना फैलाने, भड़काऊ संदेश प्रचारित करने तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।*

*मीडिया सेल*
*जनपद नैनीताल*