उत्तराखंड क्राइम रामनगर

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता — दो हत्याकांडों के आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता — दो हत्याकांडों के आरोपी गिरफ्तार

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मन्जूनाथ टी.सी. के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई दो सनसनीखेज हत्याओं का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को आपराधिक घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस टीमों ने प्रोफेशनल पुलिसिंग का परिचय देते हुए दोनों मामलों का पर्दाफाश किया।

यह भी पढ़ें 👉  आईजीएनसीए अध्यक्ष राम बहादुर राय ने नई दिल्ली में CM धामी से की शिष्टाचार भें

पहला मामला: अवैध संबंध के चलते पत्नी की हत्या — पति गिरफ्तार

घटना:
दिनांक 11 नवंबर 2025 को वादिनी सुनीता देवी, निवासी बिजनौर, ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी कि उनकी पोती प्रीति की उसके पति अक्षय कुमार ने गला दबाकर हत्या कर दी।

मामला दर्ज:
एफआईआर संख्या 399/25, धारा 103(1) BNS, कोतवाली रामनगर।

पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस टीम ने सुरागरसी कर आरोपी अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने अवैध संबंधों के कारण पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार आरोपी:

  • अक्षय कुमार, पुत्र भुवन चन्द्र, निवासी छतरी चौराहा, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर।

यह भी पढ़ें 👉  *नैनीताल के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी की जबरदस्त पुलिसिंग* *डेमोग्राफी चेंज रैकेट की रीढ़ तोड़ी, बनभूलपुरा पुलिस ने मास्टर माइंड फैजान सहित 03 आरोपी गिरफ़्तार*

पुलिस टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार

  2. का० नि० महेन्द्र प्रसाद

  3. उ०नि० धर्मेन्द्र कुमार

  4. का० शुभम शर्मा


दूसरा मामला: पिता की हत्या — जमीनी विवाद में दो सगे बेटे गिरफ्तार

घटना:
दिनांक 13 नवंबर 2025 को रियाज, निवासी फौजी कॉलोनी रामनगर, ने कोतवाली में तहरीर दी कि रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता सलीम अली की हत्या कर दी।

मामला दर्ज:
एफआईआर संख्या 401/25, धारा 103(1) BNS, कोतवाली रामनगर।

पुलिस की कार्रवाई:
गठित टीम ने जांच की और घटना में संलिप्त मृतक के दो बेटों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. नईम, पुत्र शेर अली

  2. नाजिम, पुत्र शेर अली
    दोनों निवासी ग्राम महेशपुर, थाना भगतपुर टांडा, मुरादाबाद (उ.प्र.)।

यह भी पढ़ें 👉  दबंगई पर नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन — तमंचा लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि जमीनी विवाद के चलते उन्होंने पिता की हत्या की।
उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया।

पुलिस टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार

  2. व० उ०नि० मौ० यूनुस

  3. व० उ०नि० महेन्द्र प्रसाद

  4. उ०नि० तारा राणा

  5. उ०नि० सोमेन्द्र सिंह

  6. एचसी तालिब हुसैन

  7. का० महबूब आलम


एसएसपी नैनीताल ने टीम की प्रशंसा की

दोनों गंभीर मामलों का त्वरित अनावरण पुलिस की सक्रियता और प्रोफेशनल कार्यप्रणाली को दर्शाता है। आरोपी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस