
लखनपुर में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मेलन, पहाड़ की समस्याओं पर होगी चर्चा
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी /सेनानी मंच रामनगर पर्वतीय सभा लखनपुर सभागार में पहाड़ का पानी, पहाड़ की जवानी,पहाड़ की परेशानी पर विमर्श कर आगे की रणनीति बनाएगें।
लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब में सम्मेलन की तैयारी को लेकर तैयारी समिति की बैठक हुई, बैठक में लोगों को जिम्मेदारियां बांटी गई।
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी सेनानी मंच रामनगर सम्मेलन के संयोजक प्रभात ध्यानी व राज्य आंदोलनकारी सेनानी मंच रामनगर के संयोजक चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष संतोष वर्थवाल को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में कल वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी खड़क सिंह बगलवाल, केदार पलाडिया, पुष्कर दुर्गापाल प्रभात ध्यानी ने सचिव मुख्यमंत्री/आयुक्त कुमार मंडल दीपक रावत एवं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से वार्ता की तथा उनके हल्द्वानी कैंप ऑफिस में जाकर आमंत्रण पत्र सोंपा। चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि सम्मेलन प्रातः 10:00 बजे से लखनपुर पर्वतीय सभा में शुरू होगा।
बैठक में प्रभात ध्यानी, चंद्रशेखर ,जोशी, डॉक्टर धनेश्वरी घिल्डियाल, सुमित्रा बिष्ट, नवीन नैथानी, योगेश सती, इंदर सिंह मनराल , पुष्कर दुर्गापाल,देवकी असनोड़ा
पान सिंह नेगीआदि थे।





















