*एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश पर हल्द्वानी में “नो पार्किंग” में खड़े 38 वाहनों पर पुलिस की कार्यवाही*
*शराब के नशे में वाहन चलाने पर 03 चालक गिरफ्तार, 10 वाहन सीज*
*जनपद में 261 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, ₹82,500 का जुर्माना*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देशन में जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में हल्द्वानी क्षेत्र में लगातार *नो पार्किंग जोन* में वाहन खड़ा कर *राहगीरों व यातायात को बाधित करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही* के निर्देश दिए गए।
निर्देशों के अनुपालन में *चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव श्री गौरव जोशी* एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा *सदर बाजार, मंगलपड़ाव* आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर *गलत तरीके से पार्क व नो पार्किंग में पार्क किए 38 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही* की गई।
इसके अतिरिक्त जनपद में *शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 03 चालकों को गिरफ्तार* कर उनके वाहन सीज किए गए।
*कुल 261 लापरवाह वाहन चालकों* के विरुद्ध यातायात नियमों के उल्लंघन पर *₹82,500 का जुर्माना वसूला गया,* साथ ही *10 वाहन सीज* एवं *03 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त* किए गए।
*जनता से अपील-*
नैनीताल पुलिस आमजन से अपील करती है कि—
कृपया अपने वाहन नो पार्किंग जोन या सड़क किनारे अवैध स्थानों पर न खड़े करें। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को भी दिक्कत होती है।
👉 वाहन हमेशा निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें।
👉 ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
👉 यातायात व्यवस्था सुचारु रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
