उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

प्रतिभा सम्मान समारोह में सीएम धामी ने दी मेधावियों को बधाई, गिनाए शिक्षा सुधारों की उपलब्धियाँ

Spread the love

प्रतिभा सम्मान समारोह में सीएम धामी ने दी मेधावियों को बधाई, गिनाए शिक्षा सुधारों की उपलब्धियाँ।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 28 सितंबर।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार पहुँचे, जहाँ विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान समारोह विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा तथा भविष्य की परीक्षाओं में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने विद्या भारती संस्थान को भारतीय संस्कृति और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत शिक्षा पद्धति का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह संगठन शिक्षा जगत में बड़ा योगदान दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने नंदा राजजात यात्रा से जुड़े कार्य तय समय में पूर्ण करने के दिए निर्देश

सीएम धामी ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद महसूस हुआ कि शिक्षा व्यवस्था को अपनी जड़ों और संस्कृति से जोड़ने की आवश्यकता है। इसी विचार को मूर्त रूप देने के लिए 1952 में पहला सरस्वती शिशु मंदिर स्थापित हुआ, जो आज विद्या भारती के रूप में विशाल वृक्ष बन चुका है। वर्तमान में देशभर में 25,000 से अधिक विद्यालयों के माध्यम से 35 लाख छात्रों को संस्कारयुक्त शिक्षा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  *"ऑपरेशन सैनेटाइज” की गिरफ्त में 08 बाबा सहित 70 संदिग्ध, दीपावली पर नहीं चलेगी अराजकता की स्क्रिप्ट* *हल्द्वानी बाजारों में एसएसपी मीणा ने खुद संभाली कमान, पैदल फ्लैग मार्च कर दिए सख्त निर्देश, दिलाया सुरक्षा का एहसास*

उन्होंने कहा कि विद्या भारती ने आदिवासी और सीमांत क्षेत्रों में भी विद्यालय खोलकर अनुकरणीय कार्य किया है। भारत सरकार द्वारा विद्या भारती के सात विद्यालयों का सैनिक स्कूल के रूप में चयन किया गया है, जो गौरव की बात है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सरकार की शिक्षा नीतियों का उल्लेख करते हुए बताया कि—

  • प्रदेश में नई शिक्षा नीति को सर्वप्रथम लागू किया गया।

  • कक्षा 1 से 12 तक विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

  • मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतिभावान छात्रों को छात्रवृत्ति और भारत भ्रमण का अवसर दिया जा रहा है।

  • उच्च शिक्षा संस्थानों में आधारभूत संरचना का विकास, 20 मॉडल कॉलेजों की स्थापना, आईटी लैब और महिला छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है।

  • ब्रिटेन और इन्फोसिस स्प्रिंग बोर्ड के साथ समझौते कर छात्रों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा एवं डिजिटल पाठ्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार समाज के दीप हैं” — मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब दीपावली महोत्सव में की शिरकत

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही राज्य और देश का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित होगा। उन्होंने विद्या भारती के कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और संचालकों का 70 वर्षों से अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।