उत्तराखंड रामनगर सियासत

लखनपुर क्रांति चौक पर नकल माफिया के खिलाफ धरना प्रदर्शन, न्यायिक जांच की मांग

Spread the love

लखनपुर क्रांति चौक पर नकल माफिया के खिलाफ धरना प्रदर्शन, न्यायिक जांच की मांग

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

सत्ता के संरक्षण में नकल माफिया द्वारा बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ तथा नकल माफियाओं द्वारा नौकरी बेचने से आक्रोशित सामाजिक -राजनीतिक- छात्र संगठनों से जुड़े लोगों ने लखनपुर क्रांति चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए पेपर लीक कांड की न्यायिक जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

 

 

लखनपुर क्रांति चौक पर आयोजित धरना स्थल पर एकत्र लोगों ने पेपर चोर गद्दी छोड़ , सत्ता -नकल माफिया गठजोड़ मुर्दाबाद, धामी सरकार वीक है इसीलिए तो पेपर लीक है, पेपर लीक कांड की न्यायिक जांच करो, दोषियों को सजा दो नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी के संचालन में धरना स्थल क्रांति चौक में हुई सभा में वक्ताओं ने धामी सरकार पर नकल माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। वक्ताओं में इस बात को लेकर भारी आक्रोश दिखा कि पेपर लीक होने के बावजूद धामी सरकार यूकेएसएससी के अध्यक्ष पेपर लीक मामले को नकारते रहे लेकिन छात्र नौजवानों के दबाव में अब पेपर लीक मामले पर लीपापोती करने पर लगे हैं। वक्ताओं ने देहरादून सहित उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आंदोलन कर रहे नौजवानों के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि उनकी लड़ाई में सब साथ है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में राज्य सेनानी मंच, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, महिला एकता मंच, आइसा, किसान संघर्ष समिति आदि संगठनोंसे जुड़े प्रभात ध्यानी,रोहित रूहेला ,पुष्कर दुर्गापाल, ललिता रावत, ललित उप्रेती ,तुलसी छिम्बाल,पान सिंह नेगी ,सुमित आइसा, लालता प्रसाद श्रीवास्तव, मोहन चंद तिवारी ,सभासद नवीन सुनेजा ,सभासद सचिन कुमार ,प्रेम सिंह विष्ट ,सुमित्रा बिष्ट, कमला देवी, गोविंद सिंह बिष्ट ,तहसीन खान टी के, जितेंद्र बिष्ट, नवीन तिवारी,उबेद उल हक, मोहन चंद्र ,आसिफ ,चंद्रशेखर जोशी ,राजेंद्र प्रसाद खुल्बे,डॉक्टर निशांत पपनै, भुवन, लक्ष्मी देवी ,शारदा देवी ,प्रीति ,महिमा नैनवाल ,नीमा कश्मीरा,प्रियंका, जिया ,मानसी ,प्रीति छिम्बाल ,देवेंद्र सिंह पटवाल, नवीन मैथानी, योगेश सती , कमला देवी मोहम्मद यूसुफ , उम्मेद सिंह नेगी आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की सफल मेजबानी में संपन्न हुई पुलिस तैराकी प्रतियोगिता