UKSSSC परीक्षा की जांच करेगी SIT, हाईकोर्ट के रिटायर जज रखेंगे निगरानी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून। बीते रविवार को सम्पन्न उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा में सामने आई शिकायतों की जांच विशेष जांच टीम (SIT) करेगी। इस जांच की निगरानी हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा की जाएगी।
मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार के लिए परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता, सुचिता और अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरि है। इसी क्रम में शिकायतों की जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में गठित एसआईटी करेगी। यह टीम पूरे प्रदेश में जांच करेगी।
उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी हो, इसके लिए एसआईटी की निगरानी हाईकोर्ट के रिटायर जज करेंगे। सेवानिवृत्त जज और एसआईटी सभी जिलों का दौरा करेंगे। कोई भी व्यक्ति परीक्षा से जुड़े तथ्य और जानकारी सीधे उनके समक्ष प्रस्तुत कर सकेगा।
मुख्य सचिव ने बताया कि जांच एक माह में पूरी की जाएगी। इस अवधि में आयोग की ओर से परीक्षा के संबंध में कोई भी आगे की कार्रवाई नहीं होगी। जांच में दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि विवादों के केंद्र में आए हरिद्वार परीक्षा केंद्र पर जिनकी भी लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि सरकार के लिए छात्रों का हित सर्वोच्च है और उतना ही जरूरी है कि छात्रों और आमजन का परीक्षा प्रणाली पर भरोसा बना रहे।
