Uncategorized उधम सिंह नगर जरा हटके दिनेशपुर

वैलनेस सेंटर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी का किया आयोजन ।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

दिनेशपुर। कालीनगर वैलनेस सेंटर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कालीनगर वैलनेस सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक डॉ. प्रशांत चौहान की अगुवाई में आयोजित गोष्टी के दौरान बताया कि 1948 को जेनेवा स्वीटजरलैंड में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी। तभी से विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप से मनाया जा रहा है। गोष्टी में वक्ताओं ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन अर्थात डब्ल्यूएचओ के मुताबिक स्वस्थ का मतलब केवल स्वास्थ्य खाना ही नहीं बल्कि सामाजिक आर्थिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी है। दुनिया भर में लोग स्वस्थ और लंबा जीवन जीते रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस पर एसएसपी नैनीताल ने युद्ध स्मारक हल्द्वानी में अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

 

 

इस बात का भी ध्यान रखना है कि इस हेतु नई दवाई के तरीके और मशीनें स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिल सके इन सारी चीजों का ध्यान रखना विश्व स्वास्थ्य संगठन का उद्देश्य है। इस दौरान डॉ. विकास सचान ने बताया कि डब्ल्यू एच ओ इस साल अपने 75 वर्ष पूरे कर रहा है। इस वर्ष की थीम हेल्थ फार पाल अर्थात सभी के लिए स्वास्थ्य है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एक बुनियादी जरूरत है और यहां हर किसी को आसानी से मिलती रहे इस हेतु सरकार द्वारा नई-नई योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का संदेश – शिक्षा संस्थानों को बनना होगा ‘स्टूडेंट वेलनेस सेंटर।

 

 

 

गोष्टी में सी एच ओ अंजली रौतेला, ए एन एम शालिनी रावत, फार्मासिस्ट आतिश कालरा, गीता विश्वास, सुशील मंडल,संध्या मल्लिक, श्रीदेवी, राधेश्याम, सुशीला, ऊषा ढाली समेत कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बिना पंजीकरण और मानकों वाले नशा मुक्ति केंद्रों की खैर नहीं, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्यव्यापी अभियान शुरू