उत्तराखंड क्राइम रामनगर

दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली” “होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में” “रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग” “स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

Spread the love

 

दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली”

“होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में”

“रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग”

“स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर (नैनीताल)। गर्जिया क्षेत्र स्थित दि फैलो रिज़ॉर्ट में सुरक्षा इंतज़ामों की भारी लापरवाही सामने आई है। 15 अगस्त की रात स्विमिंग पूल में डूबकर राकेश कुमार शर्मा (38 वर्ष), निवासी विजय नगर, कानपुर (उ.प्र.) की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  "कार्यालय से ज्यादा ग्राउंड जीरो पर रहकर काम करना जरूरी : मुख्यमंत्री धामी"

 

 

 

राकेश अपने दोस्तों के साथ नोएडा से घूमने आया था। हादसे के समय सभी ने शराब पी रखी थी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि रिज़ॉर्ट प्रबंधन ने पूल के पास न तो लाइफगार्ड रखा था और न ही कोई सुरक्षा इंतज़ाम किए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर समय पर बचाव दल मौजूद होता तो राकेश की जान बचाई जा सकती थी। हादसे के बाद रिसॉर्ट स्टाफ का गैर-ज़िम्मेदाराना रवैया भी उजागर हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  “कठुआ में बादल फटने से तबाही: चार की मौत, कई घायल”

📌 स्थानीय लोग आक्रोशित
लोगों का कहना है कि पर्यटकों की जान से खिलवाड़ कर रहे ऐसे रिज़ॉर्ट्स पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। दि फैलो रिज़ॉर्ट प्रबंधन के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

📌 प्रशासन पर भी सवाल
स्थानीय जनता का कहना है कि क्षेत्र में बने तमाम होटल और रिज़ॉर्ट्स बिना पर्याप्त सुरक्षा मानकों के स्विमिंग पूल चला रहे हैं। पर्यटन के नाम पर लापरवाही से लोगों की ज़िंदगी दांव पर लगाई जा रही है।

👉 अब बड़ा सवाल यह है कि क्या दि फैलो रिज़ॉर्ट प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई होगी या यह मामला भी दब जाएगा?

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गडकरी से की मुलाकात, आपदा प्रभावित सड़कों व पुलों के पुनर्निर्माण को माँगा केंद्रीय सहयोग

 

वही घटना पर जब होटल मैनेजर अनंत सोटिया से सवाल किया गया तो उन्होंने हैरान करने वाला बयान दिया। सोटिया ने कहा – “कल प्रॉपर्टी के सारे कमरे बुक थे, जिसकी वजह से हम उस पर ध्यान नहीं दे पाए।”

📌 यह बयान होटल प्रबंधन की लापरवाही को और पुख्ता करता है। सवाल यह उठता है कि यदि रिज़ॉर्ट में दर्जनों मेहमान ठहरे थे, तो सुरक्षा इंतज़ाम, लाइफगार्ड और मॉनिटरिंग स्टाफ कहां था?