बांदा उत्तर प्रदेश क्राइम

दर्दनाक हादसा: तीन बच्चों संग मां ने नहर में कूदकर दी जान”

Spread the love

दर्दनाक हादसा: तीन बच्चों संग मां ने नहर में कूदकर दी जान”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

बांदा ज़िले में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। पति से कहासुनी के बाद नरैनी के रिसौरा गांव निवासी एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों को चादर से बांधकर केन नहर में छलांग लगा दी। डूबने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  शस्त्र नियम तोड़ने वालों पर प्रशासन का प्रहार, 827 लाइसेंस रद्द

 

 

 

दोपहर करीब 1 बजे नहर का पानी बंद होने पर घटनास्थल से लगभग 50 मीटर दूर मां और बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले गए। यह मंजर देखकर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं और सभी के मुंह से यही निकला—”हाय राम, यह क्या हो गया?”

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने दिखाई सख्ती, लालकुआं थाने की महिला एसआई सस्पेंड।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने छोटे बेटे प्रिंस को अपनी कमर से लाल रंग की बेडशीट से बांध रखा था, जबकि बड़े बेटे हिमांशु और बेटी अंशी के हाथ अपने हाथ से बांध रखे थे। यह नज़ारा मां की ममता और उसकी दर्दनाक मजबूरी दोनों को बयां कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  लोहड़ी पर्व पर रिवॉल्वर से फायरिंग, नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्रवाई  सोशल मीडिया वीडियो पर संज्ञान, फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते यह घटना हुई। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।