उत्तराखंड क्राइम रामनगर

पंचायत चुनाव से पहले पुलिस की नशे पर चोट – तस्करों की धरपकड़ तेज।

Spread the love

पंचायत चुनाव से पहले पुलिस की नशे पर चोट – तस्करों की धरपकड़ तेज।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद नैनीताल में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” एवं पंचायत चुनावों के दृष्टिगत मादक पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी है। सोमवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने मादक पदार्थ और शराब तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस का सट्टा खाई-बाड़ी पर प्रहार, एक अभियुक्त सट्टा पर्ची व नगदी सहित गिरफ्तार,।

वनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक तस्कर को दबोचा

एसएसपी के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरफान पुत्र सुल्तान अहमद (उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड नं-24, गफूर बस्ती, थाना बनभूलपुरा) को 10.54 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी गोला पार्किंग, सज्जाद की झोपड़ी के पास से हुई। आरोपी के विरुद्ध एफआईआर संख्या 180/2025, धारा 8/21 NDPS ACT के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:

  • उ0नि0 मौनी टम्टा

  • का0 भूपेन्द्र जेष्ठा

  • का0 सुनील कुमार

  • का0 दिलशाद अहमद


भीमताल पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा

दूसरी ओर, थाना भीमताल पुलिस ने अमृतपुर रोड से अवैध शराब तस्कर राजीव कुमार नाग (उम्र 49 वर्ष, निवासी आवास विकास कॉलोनी, हल्द्वानी) को एक प्लास्टिक के कट्टे में 96 पैक अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना भीमताल में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल सख्त, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर

गिरफ्तारी टीम:

  • उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह

  • का0 नरेश परिहार

  • का0 रविशंकर पाठक


जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा नशे और अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
पुलिस प्रशासन की यह सख्त कार्यवाही समाज को नशे के जहर से मुक्त करने की दिशा में एक मजबूत पहल है।

🖊️ — मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस