मानसून पूर्व तैयारियों के तहत फायर स्टेशन हल्द्वानी में आपदा उपकरणों की टेस्टिंग*
आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल एवं अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र हल्द्वानी के फायर कर्मियों द्वारा मानसून के दृष्टिगत आपदा से निपटने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले विभिन्न आपदा राहत उपकरणों की कार्य क्षमता की टेस्टिंग की गई।
किसी भी आपातकालीन स्थिति में उपकरण पूर्ण रूप से क्रियाशील रहें एवं राहत व बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा न आने के उद्देश्य से जांच की गई।
यह परीक्षण LFM राजकुंवर राणा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सभी फायरकर्मियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

