उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

बरसाती नाले में बही कार, बच्चे समेत चार की मौत — हल्द्वानी में बारिश बनी कहर तीन गंभीर घायल, प्रशासन जुटा जांच में

Spread the love

बरसाती नाले में बही कार, बच्चे समेत चार की मौत — हल्द्वानी में बारिश बनी कहर

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

तीन गंभीर घायल, प्रशासन जुटा जांच में

हल्द्वानी, 25 जून 2025: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। भारी बारिश के चलते फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बह रहे एक बरसाती नाले में एक कार तेज बहाव में बह गई। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से एक मासूम बच्चे समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  होटल में विवाद के बाद बेरहमी से की गई हत्या, आरोपी ने कबूला जुर्म

कैसे हुआ हादसा?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े दस बजे यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक निजी कार हल्द्वानी के फायर स्टेशन के पीछे के रास्ते से गुजर रही थी। बरसात के चलते नाले में अचानक तेज बहाव आ गया, और कार उसमें समा गई। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF को दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आपदा से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल का सफल आयोजन।

चार शव बरामद, तीन की हालत नाज़ुक

रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से चार शव बरामद किए हैं, जिनमें एक बच्चा, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। बाकी तीन घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

अब तक नहीं हुई शिनाख्त

मृतकों और घायलों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कहाँ से आए थे, और कहाँ जा रहे थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ये लोग संभवतः किसी पारिवारिक कार्यक्रम में जा रहे थे, लेकिन इसकी पुष्टि अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्य से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया

प्रशासन ने की अपील

नैनीताल ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा ने हादसे को बेहद दुखद और चिंताजनक बताते हुए नागरिकों से अपील की है कि भारी वर्षा के दौरान अनजान व जलभराव वाले रास्तों से बचें। साथ ही, संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी किया गया है।