जरा हटके

प्रजापति जन संस्थान द्वारा महिला उत्थान हेतु पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न

Spread the love

प्रजापति जन संस्थान द्वारा महिला उत्थान हेतु पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न

राजकुमार पांडे ब्यूरो चीफ

 

इंदौर। प्रजापति जन संस्थान द्वारा महिला उत्थान की दिशा में कार्य कर रही समाजसेवी महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु एक भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण एवं जनहित कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ग्राउंड जीरो पर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम"

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री दिलीप राजपाल जी एवं इंदौर कोचिंग यूनियन के अध्यक्ष श्री रवि दांगी जी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट कुशवाह जी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री जाहिद मंसूरी जी ने प्रभावशाली ढंग से किया।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: निष्पक्ष मतगणना के लिए नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे श्री दिलीप राजपाल जी एवं श्री रवि दांगी जी ने संयुक्त रूप से किया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया।

संस्थान द्वारा चयनित महिलाओं को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने नारी सशक्तिकरण विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं महिलाओं के योगदान की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  नाबार्ड योजनाओं की समीक्षा को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित।

कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि महिलाएं समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं और उन्हें उचित सम्मान एवं अवसर मिलना अत्यंत आवश्यक है।