उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

प्रांतीय रक्षा दल (P.R.D.) के जवानों को हल्द्वानी फायर स्टेशन में फायर फाइटिंग प्रशिक्षण।

Spread the love

*प्रांतीय रक्षा दल (P.R.D.) के जवानों को हल्द्वानी फायर स्टेशन में फायर फाइटिंग प्रशिक्षण।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

जनपद नैनीताल में एफएसओ हल्द्वानी के नेतृत्व में प्रांतीय रक्षा दल (P.R.D.) के जवानों एवं महिला कर्मियों को हल्द्वानी अग्निशमन केंद्र में फायर फाइटिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जवानों को अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के उपयोग, तथा विभिन्न प्रकार की आग को बुझाने की तकनीकों से अवगत कराना था।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल पुलिस ने चोरी की वारदात का किया त्वरित खुलासा चोरी का सामान शत-प्रतिशत बरामद, चोर और कबाड़ी दोनों गिरफ्तार

प्रशिक्षण में अग्निशमन उपकरणों का संचालन, हौज फैलाने व लपेटने की विधि, और वनाग्नि से बचाव के उपायों पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। कर्मचारियों ने इस प्रशिक्षण में पूर्ण उत्साह एवं लगन के साथ भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  *जनपद में कानून का शिकंजा कसने को अपराध गोष्ठी में कड़े तेवर में दिखे एसएसपी प्रहलाद मीणा* *नशा, साइबर फ्रॉड व अवैध हथियार, अज्ञात महिला शिनाख्त पर सख्ती का आदेश* *हर थाने को जवाबदेह बनाकर अपराध पर नकेल कसने की तैयारी*

दिनांक 02 जून 2025 को 12 और 03 जून 2025 को 22 जवानों ने इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक प्राप्त किया।
इससे प्रांतीय रक्षा दल की अग्नि सुरक्षा में तत्परता और दक्षता बढ़ेगी, जो जन सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत आवश्यक है।