उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

नैनीताल पुलिस का वारंटीयों के खिलाफ शिकंजा।

Spread the love

*नैनीताल पुलिस का वारंटीयों के खिलाफ शिकंजा।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

 

*काठगोदाम व लालकुआं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 07 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*

*SSP नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देशन में जनपद में *इनामी एवं वारंटी अभियुक्तों* के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत काठगोदाम व लालकुआं पुलिस टीमों ने सफलता प्राप्त करते हुए *कुल 07 अभियुक्तों* को गिरफ्तार किया।

✅ *काठगोदाम पुलिस की कार्यवाही-*

दिनांक: 22/05/2025 को *थानाध्यक्ष श्री पंकज जोशी* के नेतृत्व में गठित टीम ने *माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंटों* पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित *05 अभियुक्तों* को गिरफ्तार किया:

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने यूपीसीएल की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश – तकनीक और दक्षता को प्राथमिकता

1️⃣ *फौ. वा. सं. 39/2024* धारा 8/21 NDPS Act *अभियुक्त अभिजीत* कुमार पुत्र अजय कुमार, निवासी सुल्तान नगरी, गोलापार काठगोदाम

2️⃣ *फौ. वा. सं. 116/2025*, NDPS Act *अभियुक्त समीर* पुत्र मेहबूब, निवासी देवल तल्ला, गोलापार

3️⃣ *फौ. वा. सं. 6222/2021*, धारा 323/452 IPC *अभियुक्ता गीता देवी* पत्नी बहादुर राम, निवासी चौपला चौराहा, दमुवाढूंगा

4️⃣ *फौ. वा. सं. 6222/2021*, धारा 323/452 IPC *अभियुक्ता सुनीता देवी* पत्नी हरिशंकर, निवासी चौपला चौराहा, दमुवाढूंगा

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया 'अंतरिक्ष सम्मेलन 2025' का उद्घाटन, उत्तराखंड को "स्पेस टेक्नोलॉजी फ्रेंडली स्टेट" बनाने की दिशा में बड़ा कदम

5️⃣ *फौ. वा. सं. 6222/2021* धारा 323/452 IPC *अभियुक्त हरिशंकर* पुत्र बहादुर राम, निवासी चौपला चौराहा, दमुवाढूंगा
गिरफ्तारी स्थल- गोलापार व दमुवाढूंगा क्षेत्र

*गिरफ्तारी टीम-*

* अपर उप निरीक्षक बीना दोसाद
* अपर उप निरीक्षक केदार राणा
* कांस्टेबल भानु प्रताप
* कांस्टेबल अशोक रावत
* कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह

✅ *कोतवाली लालकुआं पुलिस की कार्यवाही*

*प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह फर्त्याल* के नेतृत्व में *माननीय न्यायालय नैनीताल व हल्द्वानी* द्वारा जारी वारंटों के अनुपालन में *2 अभियुक्तों* को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सुना ‘मन की बात’ का 123वां संस्करण, प्रधानमंत्री के संदेशों को बताया प्रेरणास्रोत

1️⃣ *फौ. वा. सं. 303/2024*, धारा 125(3) दं.प्र.सं., *फौ. वा. सं. 504/2022**, धारा 125(3) दं.प्र.सं. *अभियुक्त मोहित खोलिया* पुत्र स्व. श्री घनानंद खोलिया, निवासी डुंगरपुर, हल्दूचौड़, थाना लालकुआं

2️⃣ *केस क्राइम नं. 1795/2024*, धारा 60 आबकारी अधिनियम *अभियुक्त गौरव आर्या उर्फ गोरा* पुत्र राजू आर्या, निवासी बेरीपड़ाव, गौला गेट, हल्दूचौड़, उम्र 19 वर्ष

गिरफ्तारी स्थल हल्दूचौड़ क्षेत्र

*गिरफ्तारी टीम:*

* उप निरीक्षक शंकर नयाल
* कांस्टेबल गुरमेज सिंह
* कांस्टेबल कुवेर
* कांस्टेबल मनीष कुमार