उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

पाटकोट में शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का धरना 46वें दिन भी जारी।

Spread the love

पाटकोट में शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का धरना 46वें दिन भी जारी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

पाटकोट (रामनगर)। पाटकोट क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाओं का आंदोलन 46वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने पाटकोट रोड पर एकत्र होकर ठेके के निरस्तीकरण की मांग को लेकर धरना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे भुट्टा भून रहे श्री महातम की ठेली पर रुककर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का दिया संदेश

आंदोलनकारी महिलाओं का कहना है कि जब तक शासन-प्रशासन की ओर से उन्हें कोई लिखित आश्वासन पत्र प्राप्त नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री द्वारा ठेका बंद करने की घोषणा की गई थी, लेकिन कुछ समय बाद वह दुकान पुनः खोल दी गई। ऐसे में अब केवल मौखिक आश्वासन नहीं, बल्कि लिखित आदेश ही उन्हें स्वीकार्य होगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुछड़ी जोगीपुरा: नरगिस बनीं दोबारा ग्राम प्रधान, जनता ने फिर जताया भरोसा🔸

धरने में भाग ले रहीं महिलाओं में पूनम रावत, चंपा देवी, हेमा देवी, मोहनी जलाल, हेमा मेहरा, प्रभावती देवी, अंजलि बॉस, भावना त्रिपाठी, चंद्रा तिवारी, हेमा देवी (द्वितीय), बबीता बिष्ट, हेमा आर्या, पूजा देवी समेत सैकड़ों महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  टेढ़ा गांव की कमान अब लक्ष्मी रावत के हाथ, अंजू बिष्ट को दी करारी शिकस्त🔸

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए अविलंब इस शराब के ठेके को निरस्त किया जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सामाजिक व्यवस्था बनी रह सके।