उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

नैनीताल पुलिस की साइबर सेल टीम एनसीसी कैडेट्स को सोशल मीडिया व वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव हेतु जागरूक किया गया*

Spread the love

*नैनीताल पुलिस की साइबर सेल टीम एनसीसी कैडेट्स को सोशल मीडिया व वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव हेतु जागरूक किया गया*

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

दिनांक *15.05.2025* को *निरीक्षक साइबर सेल प्रभारी श्री हरपाल सिंह* के नेतृत्व में *हेड कांस्टेबल शिवेंद्र सिंह एवं संदीप कुंवर* द्वारा *एनसीसी कैंप, रानीबाग* में उपस्थित *एनसीसी कैडेट्स* को *सोशल मीडिया एवं फाइनेंसियल फ्रॉड* से संबंधित *“Do & Don’ts”* के संदर्भ में महत्वपूर्ण एवं अत्यंत आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिना पंजीकरण और मानकों वाले नशा मुक्ति केंद्रों की खैर नहीं, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्यव्यापी अभियान शुरू

इस अवसर पर साइबर टीम द्वारा युवाओं को निम्न विषयों पर जागरूक किया गया:

🔹 सोशल मीडिया पर अज्ञात लिंक व फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करना
🔹 किसी भी प्रकार की वित्तीय जानकारी (OTP, UPI PIN, पासवर्ड आदि) किसी के साथ साझा न करना
🔹 संदिग्ध कॉल या संदेश मिलने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करना
🔹 ऑनलाइन शॉपिंग करते समय केवल सुरक्षित व प्रमाणित वेबसाइट का ही उपयोग करना।
टीम द्वारा उपस्थित सभी को साइबर धोखाधड़ी होने पर
*साइबर क्राइम की शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर – 1930* में कॉल करने हेतु बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  . रामनगर: हाईकोर्ट के निर्देश पर मदरसे से प्रशासन ने हटाई सील