उत्तर प्रदेश क्राइम चित्रकूट

ट्रक और पिकअप में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर हादसे में 2 लोगों की मौके पर हुई मौत, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

चित्रकूट जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पिकअप सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। साथ ही घायलों को मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व पताही निवासी राजेंद्र कुमार अपने रिश्तेदारी में ललितपुर गए थे। ललितपुर से वापस आते समय मऊ थाना क्षेत्र के अहिरी गांव नेशनल हाईवे 35 के पास ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

जिसमें रविंद्र कुमार समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनको मऊ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इस संबंध में मऊ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के घर में सूचना दे दी गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सट्टा कारोबारियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार।