उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

भ्रामक वीडियो वायरल करने पर SSP की बड़ी कार्रवाई, आरोपी पर ₹10,000 का जुर्माना।

Spread the love

भ्रामक वीडियो वायरल करने पर SSP की बड़ी कार्रवाई, आरोपी पर ₹10,000 का जुर्माना।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल, 21 अप्रैल:
पर्यटन नगरी नैनीताल में सोशल मीडिया पर यातायात जाम की एक भ्रामक वीडियो वायरल करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रह्लाद नारायण मीणा के संज्ञान में मामला आते ही पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर, श्रीनगर में आयोजित छात्रसंघ शुभारंभ समारोह में प्रतिभाग किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रही थीं, जिनमें नैनीताल में भारी ट्रैफिक जाम का दावा किया गया था। जांच में पाया गया कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी और तथ्यहीन है।

इस वीडियो को कमलेश सिंह असगोला, निवासी पहाड़पानी, थाना मुक्तेश्वर द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री कमित जोशी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹10,000 का चालान किया।

यह भी पढ़ें 👉  50 नशीली गोलियों के साथ दो तस्कर दबोचे, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर फैलाना न केवल आम जनता में भ्रम और घबराहट पैदा करता है, बल्कि नैनीताल जैसे पर्यटन स्थल की साख को भी नुकसान पहुँचाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  *एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर चला पुलिस का एक्शन मोड* *मंदिर चोरी का 10 घण्टे के भीतर पर्दाफाश, आरोपी सलाखों के पीछे, शतप्रतिशत माल बरामद*

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल जनपद के सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निरंतर नजर रखे हुए है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें और कोई भी जानकारी साझा करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें।

मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस