उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

फर्जी वेबसाइटो से रहे सतर्क: नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

Spread the love

फर्जी वेबसाइटो से रहे सतर्क: नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*नैनीताल पुलिस की पहल*

*साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूकता अभियान*

*नैनीताल पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचाव हेतु कड़े कदम, चार-धाम यात्रा को लेकर जारी किया गया व्यापक जागरूकता अभियान*

*पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशों* पर, *चार-धाम यात्रा के दौरान साइबर धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए लोगों को सचेत करने के उद्देश्य* से 15 दिवसीय चार-धाम साईबर फ्रॉड जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत *एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के मार्गदर्शन* में नैनीताल पुलिस द्वारा *सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग* कर इस अभियान को *अधिक प्रभावी* बनाया है।
पुलिस की *मीडिया सेल द्वारा लगातार क्रिएटिव वीडियो और आकर्षक पोस्ट साझा* किए जा रहे हैं, *जिनमें आम जनमानस को चार-धाम यात्रा, रजिस्ट्रेशन, एयरलाइन बुकिंग, होटल रजिस्ट्रेशन और अन्य धोखाधड़ी के तरीकों से बचने के उपाय* बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार"

इस *अभियान का उद्देश्य लोगों को फर्जी वेबसाइटों और नकली ऑफ़र्स के बारे में सचेत* करना है, जो उन्हें धोखा देने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं।
*नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील* की है कि *वे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें और साइबर धोखाधड़ी के मामले में तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।*

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सम्मानित किया

*एसएसपी श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा* यह जागरूकता मुहिम *पर्यटन सीजन और चार धाम यात्रा* के दौरान विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। हम चाहते हैं कि *लोग साइबर अपराधों से बचें और सुरक्षित यात्रा कर सकें।* लोगों का सहयोग ही इस अभियान को सफल बनाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  विदेशों में रोजगार के लिए उत्तराखंड से तैयार होंगे दक्ष युवा – उच्च शिक्षा को मिलेगा नया आयाम"

साइबर क्राइम से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक की सतर्कता अत्यंत आवश्यक है, और इस दिशा में पुलिस की यह पहल एक सकारात्मक कदम है।

*