उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

महिला दिवस के अवसर पर प्राध्यापिकाओं ने किया पौधारोपण, प्रकृति को अर्पित सम्मान

Spread the love

महिला दिवस के अवसर पर प्राध्यापिकाओं ने किया पौधारोपण, प्रकृति को अर्पित सम्मान

 

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

रामनगर महाविद्यालय में मातृशक्ति ने महिला दिवस पर किया पौधारोपण

रामनगर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में कार्यरत समस्त प्राध्यापिकाओं एवं महिला कार्मिकों ने मिलकर पौधारोपण किया। समस्त पौधे प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे द्वारा महिला दिवस पर मातृशक्ति को नमन करते हुए अपनी ओर से भेंट किए गए।पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने सरस्वती मन्दिर प्रांगण में गुलाब का पौधा रोपित करके की।प्रो.पुनीता कुशवाहा,प्रो.अनुमिता अग्रवाल, डॉ.लोतिका अमित, डॉ.रितु सिंह,डॉ.अलका राजौरिया,डॉ.कुसुम गुप्ता,डॉ.कृष्णा भारती, डॉ.इन्दु आर्या,डॉ.संगीता कुमारी,डॉ.रागिनी गुप्ता,डॉ.रश्मि आर्या,डॉ.मीनाक्षी नेगी,डॉ.रंजना भारती, गोसिया खानम, राधिका व किरन ने विभिन्न प्रजातियों के फूलों की पौधों को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।प्रो.पुनीता कुशवाहा ने महिला दिवस पर कविता पाठ भी किया।इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रो.एस.एस.मोर्या,प्रो.जे.एस.नेगी,डॉ.प्रमोद जोशी,डॉ.सिराज अहमद,डॉ.दीपक खाती,डॉ.डी.एन.जोशी व डॉ.योगेश चन्द्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण योजनाओं का Performance Audit अनिवार्य, दूरस्थ क्षेत्रों में सैनेटरी नैपकिन वितरण की नई कार्ययोजना।