उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

एसएसपी नैनीताल का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, हल्द्वानी में दो तस्कर दबोचे गए।

Spread the love

एसएसपी नैनीताल का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, हल्द्वानी में दो तस्कर दबोचे गए।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी – एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान में नैनीताल पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसओजी व हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 250 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

तीनपानी बाईपास के पास हुई बड़ी कार्रवाई

5 मार्च 2025 को एसओजी व हल्द्वानी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीनपानी बाईपास के पास भट्ट क्रेन सर्विस दुकान के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ और तलाशी में इनके कब्जे से निम्नलिखित नशीले पदार्थ बरामद किए गए:

यह भी पढ़ें 👉  यमुनोत्री और पुरोला में सड़कों के सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति

🔹 मो. अनस उर्फ गुल्ला (22 वर्ष) – 75 अदद Buprenorphine (02ml) और 75 अदद PAKAVIL (10ml)
🔹 मो. मुशीर (23 वर्ष) – 50 अदद Buprenorphine (02ml) और 50 अदद PAKAVIL (10ml)

गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिलशाद निवासी बहेड़ी से ये नशीले इंजेक्शन खरीदकर हल्द्वानी में ऊंचे दामों में बेचते थे। मो. अनस पहले भी अवैध गैस रिफिलिंग मामले में जेल जा चुका है और इसके खिलाफ नशीले इंजेक्शन बेचने की कई शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

कड़ी कार्रवाई और पुलिस टीम को सम्मान

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 65/2025 धारा 8/22/29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद मीणा ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को ₹2500 इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा की प्रेरणादायक पहल, रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

निरीक्षक: राजेश कुमार यादव (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी)
उ.नि.: संजीत राठौड़ (प्रभारी एसओजी), अशोक जोशी
हे.कानि.: ललित श्रीवास्तव
कानि.: संतोष बिष्ट, चंदन नेगी, अरुण राठौर, प्रकाश कार्की

एसएसपी नैनीताल की इस कड़ी कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की इस मुहिम से हल्द्वानी में नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने का बड़ा संदेश गया है।