उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल हल्द्वानी

हल्द्वानी में 10 दिवसीय सरस आजीविका मेला 1 मार्च से, देशभर के उत्पाद होंगे प्रदर्शित।

Spread the love

हल्द्वानी में 10 दिवसीय सरस आजीविका मेला 1 मार्च से, देशभर के उत्पाद होंगे प्रदर्शित।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

हल्द्वानी – एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आगामी 1 मार्च से 10 मार्च तक 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में देशभर के स्वयं सहायता समूह (SHG) अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय हल्द्वानी में एक बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  एक्सीलरेट एक्शन थीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं का किया गया सम्मान ।

 

 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में लगाई जाने वाली स्टॉल आकर्षक और एकरूप हों, ताकि आगंतुकों को बेहतर उत्पाद मिल सकें और SHG को मजबूत बाजार उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी होगी, जिसमें स्वच्छता, सुरक्षा, पार्किंग और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार स्थानीय भाषाओं और साहित्य के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री

 

 

250 स्टॉल होंगे आकर्षण का केंद्र

बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने बताया कि मेले में कुल 250 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें 74 स्टॉल विभिन्न राज्यों के SHG, 117 स्टॉल उत्तराखंड के SHG और 69 स्टॉल व्यावसायिक रूप से लगाए जाएंगे।

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने देहरादून में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का किया निरीक्षण

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने कृषि, उद्यान और अन्य विभागों को निर्देश दिए कि जिले के प्रगतिशील किसानों, काश्तकारों और उद्यमियों को मेले में एक्सपोजर विजिट कराया जाए। साथ ही, स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

 

 

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एपीडी चंदा फर्त्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।