किरायेदार सत्यापन और वाहन चेकिंग में पुलिस की कड़ी कार्रवाई, भारी जुर्माना वसूला
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशानुसार तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रामनगर पुलिस द्वारा किरायेदार एवं मजदूरों का सत्यापन किया गया। साथ ही, थाना क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान पुलिस एक्ट में 19 चालान कर ₹4,750 संयोजन शुल्क वसूला गया, जबकि एमवी एक्ट के तहत 12 चालान कर ₹5,000 का संयोजन शुल्क लिया गया। इसके अतिरिक्त 1 वाहन को सीज किया गया।
पुलिस की अपील:
जनता से अपील की गई है कि किरायेदारों एवं मजदूरों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं और यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।