उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस का जनजागरूकता अभियान तेज।

Spread the love

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस का जनजागरूकता अभियान तेज।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा पर नैनीताल पुलिस की विशेष पहल।

 

 

 

 

नैनीताल पुलिस द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025” और सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा की प्रेरणादायक पहल, रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग।

 

 

 

थाना खनस्यू

राजकीय इंटर कॉलेज गरगड़ी में आयोजित जागरूकता सम्मेलन में 349 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को नशे के दुष्प्रभाव और साइबर धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी गई। पुलिस ने छात्रों को नशे की रोकथाम में सहयोग देने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना थानाध्यक्ष खन्स्यु विजय पाल को देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर भी जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया उद्घाटन।

 

 

 

रामनगर पुलिस

चौकी प्रभारी पीरुमदारा सुनील धानिक के नेतृत्व में क्षेत्र की बस्तियों में 21 नशा करने वालों की काउंसलिंग की गई। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्थानीय लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

 

 

 

थाना कालाढूंगी

चौकी प्रभारी बैलपड़ाव कृष्ण गिरी द्वारा बेलपड़ाव चौराहे पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। आम जनता को ओवर स्पीड, नशे में वाहन चलाने, खतरनाक ड्राइविंग और मोबाइल के इस्तेमाल से बचने के लिए प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने मुख्यमंत्री धामी से की शिष्टाचार भेंट

 

पुलिस का संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि समाज को नशे के खतरे से बचाया जा सके और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

 

मीडिया सेल, जनपद नैनीताल