धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
दि0 02.02.25 को वादी पवन सती पुत्र स्व0 हरी ओम सती निवासी मोतीमहल बम्बाघेर तहसील रामनगर जिला नैनीताल द्वारा थाना हाजा पर एक किता तहरीर बाबत राम सिंह नि0 मोतीमहल बम्बाघेर रामनगर द्वारा वादी का टैम्पू रोकने तथा टैम्पो को तोड़ने व गाली गलोच कर मारपीट करने तथा विरोध कर पर राम सिंह द्वारा प्रार्थी पर लोहे की रोड से प्राण से घातक हमला कर जान से मारने का प्रयास करने की लाकर दाखिल की जिस आधार पर थाना हाजा पर अभि0 राम सिंह रावत पुत्र मुकुंद सिंह रावत निवासी मोतीमहल बम्बाघेर रामनगर जिला नैनीताल के विरूद्ध FIR NO-30/2025 धारा 109/115/324(2)/352 BNS पंजीकृत किया गया । अभियोग के सफल निस्तारण तथा अभि0 की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशन व प्रभारीनिरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के पर्यवेक्षण मे अभि0 राम सिंह रावत पुत्र मुकुंद सिंह रावत निवासी मोतीमहल बम्बाघेर रामनगर जिला नैनीताल को मुखबिर की सूचना पर नए कोसी पुल से गिरफ्तार किया गया । अभि0 से पूछताछ करने पर अभि0 द्वारा घटना मे प्रयुक्त एक अदद लोहे की रोड तथा एक अदद डण्डा बरामद कराया गया ।
पुलिस टीम –
1. व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
2. उ0नि0 सुरभि राणा
3. का0 मौ0 राशिद
4. कानि0 जसवीर सिंह
5. रि0का0 शुभम शर्मा








