उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर में गुण्डागर्दी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध तमन्चा बरामद

Spread the love

रामनगर में गुण्डागर्दी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध तमन्चा बरामद

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

क्षेत्र में गुण्डागर्दी व भय दिखाने वाले अभियुक्त को पुलिस टीम ने एक अवैध तमन्चे मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर मय 01 पाटल आदि के किया गया गिरफ्तार
विगत काफी समय से थाना क्षेत्र सावल्दे व आस पास के क्षेत्रों में एक व्यक्ति के गुण्डागर्दी करने तथा अवैध तमन्चे के साथ घुमने की सूचनाएं आ रहीं थीं । उक्त सूचनाओं को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुए उक्त व्यक्ति की तलाश व गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय , नैनीताल के निर्देश , श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारीनिरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में उ0नि0 जोगा सिंह को सम्मिलित करते हुए पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के कड़े निर्देश पर होली पर्व में सघन चैकिंग में लगातार नशे की तस्करों की हो रही गिरफ्तारी* *SOG/हल्द्वानी पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार*

 

 

 

दिनांक 19.01.25 को उक्त टीम ने पतारसी सुरागरसी , सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन आदि से जानकारी प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए उक्त अभियुक्त राशिद S/O बाबू खान उर्फ हब्बू R/O सावल्दे पूर्व नई बस्ती पुल के नीचे थाना रामनगर नैनीताल उम्र- 21 वर्ष को कानिया के पास मालधनचौड़ नहर पुलिया के पास से जब अभियुक्त वाहन संख्या UK04F8800 एल्टो कार से आ रहा था तो उक्त को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के पास से 01 अदद तमन्चा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा वाहन के अन्दर से 01 अदद लोहे की रॉड लगा हुआ गिरारीनुमा पाटल मय 02 अदद लकड़ी के डण्डे बरामद किये गये । अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ आई आर नं0 22/25 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया । उक्त अभियुक्त पूर्व मे थाना स्थानीय से अवैध असलहों के साथ जेल जा चुका है । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 जोगा सिंह
2-कानि0 मंजीत सैंगर
3-कानि0 कमल कुमार
4-कानि0 धर्मेन्द्र कुमार

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण योजनाओं का Performance Audit अनिवार्य, दूरस्थ क्षेत्रों में सैनेटरी नैपकिन वितरण की नई कार्ययोजना।