उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

नैनीताल पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में भीमताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता 414 अवैध कनेक्टर लीसे के साथ एक लीसा तस्कर हुआ गिरफ्तार

Spread the love

नैनीताल पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में भीमताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता 414 अवैध कनेक्टर लीसे के साथ एक लीसा तस्कर हुआ गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद अवैध मादक पदार्थों/वस्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार चैकिग के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी  सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा के नेतृत्व मय टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक ट्रक की चैकिंग में भारी मात्रा में अवैध लीसा बरामद कर लीसा तस्कर की गिरफ्तारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित

 

 

दिनांक 04 जनवरी 2025 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रक संख्या UK01CA- 0913 को चैक किये जाने पर 414 टिन अवैध लीसा टिन बरामद कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
उक्त संबंध में थाना भीमताल में मु0 एफआईआर नं0- 02/2025 धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड की “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” झांकी के कलाकारों ने की भेंट

 

 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि लीसा अल्मोड़ा से हल्द्वानी ले जा रहा था, पुलिस की चैकिंग में गिरफ्तार हो गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में आन्तरिक परिवाद समितियों गठन के मामले में सभी विभागों की स्थिति स्पष्ट करते हुए रिपोर्ट तलब की

 

गिरफ्तारी
दीवान सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी दसौला वडियार बनौली जिला अल्मोडा (उम्र 34 वर्ष)

बरामदगी-
414 कनस्तर लीसा अवैध एवं वाहनUK 01 CA 0913 ट्रक

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 गगनदीप सिह
2- हे का दीप कुमार
3- का0 जीवन कुमार
4- का सुमित कुमार
उoनिo रविन्द्र सिंह राणा थाना भीमताल