उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

एसएसपी नैनीताल ने डी.आर. वर्मा को सीओ पद के बैच पहनाकर दी शुभकामनाएं

Spread the love

एसएसपी नैनीताल ने डी.आर. वर्मा को सीओ पद के बैच पहनाकर दी शुभकामनाएं

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

भवाली कोतवाल बने सीओ, एसएसपी नैनीताल ने बैच पहनाकर अग्रिम दायित्वों के लिए दी शुभकामनाएं,
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल से हायर सेंटर रेफर किए गए घायलों* को अस्पताल पहुँचाने के लिए नैनीताल पुलिस बल *बिना किसी अवरोध* के तत्परता से ड्यूटी में है तैनात।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीतालश्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा भवाली कोतवाल श्री डी0 आर0 वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक के पद पदोन्नत होने के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक पद के बैच और अलंकार सजाकर अग्रिम दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी गई।
श्री डी0 आर0 वर्मा वर्ष 1997– 98 बैच के उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए, वर्ष 2016 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर 'ड्रंक एंड ड्राइव' अभियान में सख्त कार्रवाई, 440 चालान,17 गिरफ्तार, 69 लाइसेंस निरस्त।

 

 

सेवा के दौरान बदायूं बिजनौर उधम सिंह नगर, बागेश्वर व अल्मोड़ा में तैनात रहे, तथा वर्तमान में प्रभारी निरीक्षक भवाली के पद पर कार्यरत है।
पदोन्नति के अवसर पर सम्पूर्ण जनपद पुलिस द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा सिंह संत बाबा जगत सिंह जी सीतापुर गौलापार में प्रतिभाग किया।