उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

भवाली, खन्स्यू, बेतालघाट, मुक्तेश्वर व कालाढूंगी पुलिस ने स्कूलों में चलाया नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान।

Spread the love

*भवाली, खन्स्यू, बेतालघाट, मुक्तेश्वर व कालाढूंगी पुलिस ने स्कूलों में चलाया नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश* पर *16 दिसंबर 2024 से एक माह* हेतु चलाई जा रहे *नशे के विरुद्ध अभियान* के अंतर्गत नैनीताल पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यवेक्षक गोविंद सिंह कुंजवाल के सामने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कई दावेदारों ने अपनी अपनी दावेदारी रखी।

जिसके क्रम में *प्रभारी निरीक्षक भवाली श्री डी0आर0 वर्मा व SSI श्री प्रकाश मेहरा द्वारा* राजकीय इंटर कॉलेज खैरना, आयुष्मान कोन्वेन्ट स्कूल गरमपानी द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव महोत्सव में, *थानाध्यक्ष खन्स्यु श्री विजयपाल* द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज अधौड़ा, *थाना बेतालघाट के उ0नि0 श्री हरि राम द्वारा* राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट, *थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री कमित जोशी* मय पुलिस टीम द्वारा आईवीआरआई केंद्रीय विद्यालय मुक्तेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज पहाड़पानी, राजकीय इंटर कॉलेज मुक्तेश्वर, सुशीला तिवारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुक्तेश्वर, *थानाध्यक्ष कालाढूंगी  पंकज जोशी द्वारा* NSS के बच्चों को नशे से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया गया। तथा नशा नहीं करने के संबंध में जागरूक किया गया। नशे का अवैध कारोबार करने वालो की सूचना पुलिस को देने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से जनप्रतिनिधियों और लोगों ने की मुलाकात, समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

 

 

 

इसके अतिरिक्त साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया, साइबर फ्रॉड हो जाने पर 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराने व किसी भी अनजान व्यक्ति की कॉल आने पर उसको अपनी निजी व बैंक से संबंधित जानकारी न देंने हेतु बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  . राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में तेजी: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी और इंदिरा गांधी स्टेडियम का किया निरीक्षण