उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

हल्द्वानी के टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में 45 मजदूरों का किया सत्यापन*

Spread the love

 

*हल्द्वानी के टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में 45 मजदूरों का किया सत्यापन*

 

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

* प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देश* में *अपराधों पर अंकुश* लगाये जाने हेतु कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक  राजेश यादव के नेतृत्व में हल्द्वानी के टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में आज सुबह सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें *45 मजदूरों का सत्यापन किया।* सत्यापन के दौरान पुलिस ने सभी मजदूरों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से दूर रहने की अपील की। पुलिस ने मजदूरों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास नशे की गतिविधियों पर ध्यान दें और यदि कोई ऐसी गतिविधि देखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों को सत्यापन के महत्व के बारे में जागरूक किया और अपने साथियों का भी सत्यापन कराने हेतु बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  यूपीसीएल द्वारा पहली बार नवीनतम तकनीकी के प्रयोग से होगी ओवरड्राल की स्थिति पर नियंत्रण

*सत्यापन पुलिस टीम*
– SSI कोतवाली SI महेन्द्र प्रसाद
– SI परवीन सिंह
– SI भुवन राणा
– कांस्टेबल अनिल टम्टा
– का0 कृष्णा
– हे0 का0 उर्बादत्त

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों के पहले ही दिन साबित हुई हाईटेक शूटिंग रेंज की गुणवत्ता