जरा हटके रामनगर

देवभूमि व्यापार मंडल कार्यालय समिति द्वारा आयोजित होली में लोगों ने एक दूसरे को टीका लगाकर गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

देवभूमि व्यापार मंडल कार्यालय पर नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति द्वारा आयोजित होली में लोगों ने एक दूसरे को टीका लगाकर गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति से जुड़े विभिन्न संगठनों के लोगों ने आम जनता खासकर महिलाओं से सामाजिक सद्भाव ,भाईचारा ,एकता के पर्व होली को नशा, शराब से दूर रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  समान शिक्षा के लिए कदम: धारकोट में मुफ्त स्टेशनरी का ऐलान"

 

 

इस अवसर पर लोगों ने होली के गीत एवं झोडे गाये तथा नाचे।इस अवसर पर प्रभात ध्यानी, मनमोहन अग्रवाल, धनेश्वरी घिल्डियाल,पान सिंह नेगी, तुलसी छिम्बाल, लक्षिता नेगी,सरस्वती जोशी, कौशल्या,किरन आर्य,धनों देवी, मेघा, चिंताराम, नंदकिशोर, मनीष कुमार, लालमणि, मदन मेहता ,आनंद सिंह नेगी, एस आर टम्टा ,सुनील परनवाल, दिगंबर बवाड़ी, मनिंदर सिंह सेठी, इंद्र सिंह मनराल, सलीम मलिक आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने अवैध मदरसों के सत्यापन/सीलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ, दिए निर्देश।