उधम सिंह नगर क्राइम

नशे के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस का कड़ा प्रहार, लालपुर क्षेत्र में 05 अवैध शराब भट्ठियों व 80,000 लीटर किया लहन नष्ट।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

आज दिनांक 04.03. 2023 को नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत चौकी प्रभारी लालपुर मय पुलिस टीम द्वारा चौकी लालपुर क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर के पास बढौर नदी के किनारे कच्ची शराब कशीदगी के संबंध में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बढौर नदी के किनारे शराब की 05 भट्टी लगी हुई पायी गई। जो शराब निकालने की तैयारी की स्थिति में थी।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस टीम ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार।

 

 

 

मौके पर कच्ची शराब बनाने के उपकरण ड्रम, कनस्तर एवं मौके पर भट्टी में खौल रहे लहन को भट्टी की आग बुझाकर मय उपकरणों के नष्ट कर लगभग 80,000 लीटर लहन नष्ट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार"

 

 

*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*